मधुबनी, सितम्बर 15 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही विधानसभा स्तरीय सम्मेलन 21 सितंबर को आयोजित होगी। बाबूबरही उच्च विद्यालय मैदान में आहूत सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने तैयारी तेज कर दी है। कार्यकर्ताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं। सम्मेलन में विधानसभा चुनाव की रणनीति और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना है। इसमें जदयू, भाजपा, लोजपा आर, हम सहित सभी साझा दलों के वरिष्ठ नेता और प्रतिनिधि शामिल होंगे। जो कार्यकर्ताओं को जीत सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...