मधुबनी, अक्टूबर 23 -- बिहार के मधुबनी जिले की बाबूबरही विधानसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की प्रत्याशी बिंदु गुलाब यादव पीछे हट गई हैं। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को महागठबंधन का डिप्टी सीएम चेहरा घोषित किए जाने के बाद बिंदु ने गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। अब बाबूबरही सीट पर महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट नहीं होगी। यहां अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह का जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की मीना कुमारी के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल, बाबूबरही सीट को लेकर महागठबंधन में तनातनी देखी जा रही थी। यहां से आरजेडी के अरुण सिंह और वीआईपी की बिंदु गुलाब यादव, दोनों ने नामांकन कर दिया था। इससे इस सीट पर फ्रेंडली फाइट हो गई थी। बाबूबरही में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होना है। नामांकन वापस...