मधुबनी, दिसम्बर 24 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। बाबूबरही बाजार में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से ठप रहने से आम लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। बाजार क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक लीकेज की मरम्मत नहीं की गई। जिससे पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलापूर्ति बंद रहने से दुकानदारों, राहगीरों और आसपास के मोहल्लों के लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। पीएचईडी विभाग की उदासीन व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीएचईडी अधिकारी लीकेज ठीक करने वाले मिस्त्री के संपर्क में तो हैं। लेकिन मिस्...