कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। जूही-नौबस्ता में निर्माणाधीन मेट्रो परियोजना में मंगलवार शाम बेस प्लेट चोरी करते तीन युवक रंगे हाथों पकड़े गए। मेट्रो कर्मियों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। मेट्रो के प्रशासनिक अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूलरूप से हरदोई की आवास विकास कालोनी निवासी महेन्द्र सिंह राठौर मेट्रो का निर्माण करा रही कंपनी में प्रशासनिक अधिकारी हैं। उनकी ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम तीन युवक बाइक से आए। उन लोगों ने मौका देखकर वहां पड़ी मेट्रो की बेस प्लेट चोरी कर ली। इस बीच मेट्रो कर्मियों के आ जाने से आरोपियों ने भागने की कोशिश की। हालांकि कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया और बाबूपुरवा थाने ले गए। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि ...