कानपुर, जुलाई 9 -- कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा में डॉक्टर दंपति के घर में घुसे चोरों ने करीब सात लाख के गहने और नगदी पार कर दिए। घटना के वक्त डॉक्टर दंपति अपने क्लीनिक गए हुए थे। देर शाम जब वह घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चार संदिग्ध घर में घुसते दिखे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को उठाया है, पूछताछ की जा रही है। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे में चार संदिग्ध कैद हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी शिवम मिश्रा और उनकी पत्नी सरोज दांतों के डॉक्टर हैं। परिवार में उनके अलावा पिता महेंद्र प्रसाद मिश्रा हैं। महेंद्र ने बताया, वह तीन महीने पहले हरदोई स्थित गांव गए थे...