धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बाबूडीह स्थित हनुमान मंदिर में बदमाशों ने ग्रील काटकर दानपेटी की चोरी कर ली। विवाह भवन के पास नवनिर्मित हनुमान मंदिर की चारों ओर लोहे का ग्रिल दिया गया है। शुक्रवार की रात को बदमाशों ने ग्रील काटकर दानपेटी की चोरी कर ली। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा की लोहे के ग्रिल को काट दिया गया है। अंदर सामान बिखरे पड़े हैं और दानपेटी गायब है। धनसार में ताला तोड़ कर दुकान में धनसार पुल के पास स्थित पुल के पास एक दुकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने शुक्रवार की रात को नकदी सहित लगभग 50 हजार रुपये की खाद्य सामग्री चोरी कर ली। दुकान मालिक कन्हैया कुमार ने धनसार थाने में मामला दर्ज कराया है। कन्हैया ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद करके वे घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मि...