गंगापार, जनवरी 11 -- बीती रात बाबूगंज बाजार में चोरी की एक और घटना हो गई है। मनेथु गांव निवासी रंजीत बिंद पुत्र हरी लाल बिंद की मिठाई की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। बाबूगंज स्थित सोसायटी खाद समिति के बगल में स्थित दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर रखी मिठाइयों सहित अन्य सामान उठा ले गए। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापारियों का आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त बेहद कम है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...