साहिबगंज, नवम्बर 2 -- तीनपहाड़। थाना क्षेत्र बाबुपुर में एक सप्ताह से ट्रांफॉर्मर जल जाने से अंधेरा रहने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को बाबुपुर ग्राम का 200 केवी का ट्रांसफर्मर जल गया था। इसके चलते उससे जुड़े 80 घरों के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार आश्वासन के बाद भी अबतक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा है। इसको लेकर बाबुपुर के आक्रोशित महिला व पुरुषों ने तीनपहाड़-बाबुपुर मुख्य सड़क को पूर्वाह्न 11 बजे बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया । इससे वाहनों का आवागमन करीब दो घंटे तक बाधित रहा । उधर, इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। बिजली मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत 29 को साहिबगंज। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प...