अररिया, दिसम्बर 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि डीआरडीए के डायरेक्टर सौरभ कुमार शुक्रवार शाम प्रखंड के डुमरिया पंचायत के ऐतिहासिक मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी का निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यटन स्थल के रुप में विकसित के लिए लगभग लगभग 14 करोड़ की लागत से बाबा सुंदर नाथ धाम में हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही इसी पंचायत के डूब्बा टोला चैता स्थित डब्लूपीयू, प्रधानमंत्री आवास योजना व यूएमएस कबीर टोला सुंदरी का भी निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं कमलदाहा पंचायत के पंचायत सरकार भवन, जीविका व मनरेगा भवन, केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के खेल का मैदान आदि जगहों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, पीटीए सतीश कुमार, बीसी श्याम नंदन प्रसा...