मुंबई, जुलाई 8 -- एनसीपी के दिवंगत नेता और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बैंक खातों में सेंध की साजिश का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पूर्व बैंक कर्मचारी ने कथित तौर पर उनका मोबाइल नंबर हड़पने की कोशिश की ताकि खातों तक पहुंच बनाकर पैसों की हेराफेरी कर सके। मुंबई पुलिस ने दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स की पहचान विवेक सभरवाल (48) के रूप में हुई है। आरोपी एमबीए डिग्रीधारी और एक पूर्व बैंककर्मी है। उसे रविवार रात दिल्ली के बुराड़ी इलाके से पकड़ा गया।क्या थी साजिश? बाबा सिद्दीकी की बेटी डॉ. अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत के मुताबिक, उनके निधन के बाद परिवार ने उनका पुराना मोबाइल नंबर एक्टिव रखने का फैसला किया। इस नंबर की अधिकारिक जिम्मेदारी उनकी पत्नी शाहजीन सिद्...