बदायूं, जनवरी 11 -- एसआईआर को लेकर बसपा की बैठक सगीर सैफी के आवास पर आयोजित की गयी। जिला प्रभारी डॉ. क्रांति कुमार ने सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर अध्यक्षों को वोटर लिस्ट से संबंधित जरूरी जानकारी दी। डॉ. क्रांति कुमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताये रास्ते पर चलें। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन इस वर्ष "जन्म कल्याण दिवस" के रूप में बरेली मंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया जायेगा। जिला प्रभारी ने कहा कि मायावती ने सर्व समाज, विशेषकर सर्वण, पिछड़ा और दलित समाज के विकास के लिए कार्य किया है। भगवान सिंह, कालीचरण, मुन्नालाल, विजेंद्र सिंह, जय सिंह सागर, पातीराम, कुंदन लाल, प्रेम किशोर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...