कटिहार, सितम्बर 28 -- मनिहारी, निस। बस स्टैंड पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार तथा उंची प्रतिमा बस स्टैंड पर स्थापित कराने को लेकर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने अंबेडकर विचार मंच के सदस्यो के साथ शनिवार को बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से बाबा साहेब की प्रतिमा के जीर्णोद्धार पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। मुख्य पार्षद ने मंच के सदस्यों को बताया कि बस स्टैंड पर गोल्फर का निर्माण तथा बाबा साहब के प्रतिमा का जीर्णोद्धार किया जाना है। जिसको लेकर एनएचएआई तथा पीडब्लूडी से एनओसी प्राप्त कर ली गई है । मुख्य पार्षद ने मंच के सदस्यों को आश्वस्त किया कि बाबा साहेब की उंची प्रतिमा स्थापित की गई। मौके पर उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार, वार्ड पार्षद ओमकुमार गुप्ता, पूर्व मुख्य पार्षद प्रेमलता देवी ,राजेंद्र पासवान,रंजीत प...