बागपत, जुलाई 14 -- बिजरौल गांव के शाहमल इंटर कॉलेज में 1857 की क्रांति के अमर सेनानी बाबा शाहमल सिंह के 168वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। यज्ञ के माध्यम से बाबा शाहमल को श्रद्धांजलि दी गई। यहां पर उनके वंशज रमेश फौजी द्वारा बाबा शाहमल के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया गया था। इस दौरान विभिन्न खाप के चौधरी, गांवों के प्रधान मौजूद रहे जिन्होंने यज्ञ में आहुति देते हुए बाबा शाहमल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एक सभा भी आयोजित हुई जिसमें वक्ताओं ने बाबा शाहमल पर विचार रखे। वंशज रमेश फौजी ने बाबा शाहमल के इतिहास को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की मांग सरकार से की। इस अवसर पर राजवीर सिंह मुलेट, मित्रपाल सिंह, चौधरी बालिस्टर, रामकुमार सिंह, ब्रजपाल सिंह, ओमवीर सिंह, कुलदीप, राजू तोमर, पप्पू मुखिया, जित...