देवघर, अगस्त 27 -- देवघर। भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को बाबा वैद्यनाथ मंदिर परिसर के श्रीगणेश मंदिर में मंगलवार को परंपरा के अनुसार विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। वहीं जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक गणेश पूजा बुधवार को की जाएगी। बताते चलें कि बाबानगरी में विघ्न हर्ता गणेश भगवान की पूजा अधिकांश घरों में प्रतिमा स्थापित कर की जाती है। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश पूजा की जाएगी। इसकी सारी तैयारियां श्रद्धालुओं द्वारा कर ली गई है। बाबानगरी के लोग अपने-अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने से पहले पूजा घर की सफाई अच्छे तरीके से करेंगे। उसके बाद गंगाजल छिड़काव कर गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करेंगे। इससे पूर्व श्रद्धालु स्नान आदि से निवृत...