देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि नववर्ष- 2026 के मद्देनजर देवघर शहरी क्षेत्र में बाहरी वाहनों के आवागमन को लेकर शहरी क्षेत्र में जाम की स्थिति नहीं बने और आमजनों को यातायात से संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस कारण शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थलों पर 31 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक प्रातः 6 बजे से रात्रि 1 बजे तक रूट डायवर्ट किए जाने एवं भारी वाहनों के प्रवेश निषेध के लिए नो ईंट्री जोन बनाए जाने की आवश्यकता प्रतीत होता है। साथ ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के अत्यधिक भीड़ होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इस कारण मंदिर क्षेत्र के आसपास भ...