कन्नौज, दिसम्बर 24 -- कन्नौज। शहर के चौधरियापुर बांगर में स्थित प्राचीन बाबा विश्वनाथ मंदिर के विकास का रास्ता साफ हो गया है। मंदिर के पर्यटन विकास के लिए शासन ने 66.33 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना को धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन विकास की दृष्टि से क्षेत्र के लिए एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है। परियोजना के क्रियान्वयन से मंदिर परिसर का समग्र कायाकल्प होगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण के प्रस्ताव पर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा गठित अप्रेजल समिति ने परियोजना का तकनीकी और वित्तीय मूल्यांकन किया। जिसमें परियोजना की कुल लागत 66.33 लाख रुपये आंकी गई है। यह परियोजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के अंतर्गत स्वी...