वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी, संवाददाता। चित्रकार विजय मूर्तिकार ने गणेश उत्सव पर अपने अनूठे चित्रकला कौशल से बाबा विश्वनाथ के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। गुरुवार को मंदिर चौक स्थित शिवार्चनम मंच पर उन्होंने काशी विश्वनाथ सहित भगवान गणेश के कई आकर्षक चित्र बनाए। विजय ने आकर्षक रंग संयोजन और सूक्ष्म रेखाओं से भगवान गणेश की विविध छवियां रचीं। हर चित्र में मंगलमय भाव और संस्कृति की छटा झलकी। विजय ने कहा कि अर्से से मेरी इच्छा थी कि बाबा के दरबार में बैठकर गणपति के चित्र बनाऊं। उल्लेखनीय है कि विजय मूर्तिकार भगवान गणेश के आठ लाख से अधिक चित्र बना चुके हैं। 56 मिनट में 56 विनायक के चित्र, मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में 56 घंटे लगातार चित्रकारी करके बनाए 5311 चित्र अपने आप में कीर्तिमान हैं। यही नहीं वह आंखों पर कपड़ा बांधकर भी भगवान गणेश के चित...