सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- सुरसंड। भादो मास की त्रयोदशी तिथि पर गुरुवार को शिव सेवा समिति के तत्वावधान में नगर स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरा मंदिर परिसर 'हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। पूजन विधि-विधान से आचार्य पंडित विजयकांत झा, सह आचार्य दीनबंधु मिश्र, कोटेश्वर झा एवं राघवेंद्र ओझा टनटन के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने 1.25 लाख पार्थिव शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजन कर भोलेनाथ से परिवार की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। इस मौके को लेकर मंदिर में सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते रहे। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए समिति की ओर से व्यापक प्रबंध क...