देवरिया, दिसम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। बीआरडीपीजी कालेज में शुक्रवार को बाबा राघवदास की 129 जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र व बाबा राघवदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम में वार्षिक पत्रिका अभिव्यक्ति के 2025 -26 अंक का विमोचन किया एवं पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा राघवदास एक मनीषी, प्रखर चिंतक, विचारक, समाजसेवी, वीर अग्रणी और समाज सेवी थे उन्हें भौगोलिक सीमाओं में नही बाधा जा सकता। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कुछ लोग महापुरुषों की जयंती उनकी जाति देख कर मनाते है लेकिन महापुरुष जाति, धर्म स...