सीवान, दिसम्बर 26 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर उतर पुरब रामगढ़ पंचायत के मेहंदार गांव के समीप स्थित बाबा महेन्द्रनाथ धाम इन दिनों धार्मिक आस्था के साथ-साथ पिकनिक स्थल के रूप में भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। अति प्राचीन शिव मंदिर होने के कारण यह स्थल वर्षों से शिवभक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। चैनपुर ररसुलपुर मार्ग दक्षिण स्थित घना सुंदर वन, पौराणिक महत्व से जुड़ा कमलदाह सरोवर तथा इसके धार्मिक संदर्भ यहां आने वाले लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लेते हैं। दक्षिण दिशा में बहती सरयूनदी और पास स्थित कमलदाह सरोवर इस क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य को और भी मनोरम बना देता है। करीब दो दशक पूर्व तक यह स्थल उतना विकसित नही था। सिर्फ शिवरात्रि पर श्रद्धालुओ की भीड होती थी।लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मांग गठित ट्र...