दुमका, नवम्बर 8 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। नवान्न पर्व को लेकर बाबा बासुकीनाथ का आदेश मिल गया है। बाबा के आदेश पर अग्रहायण (मार्गशीर्ष) मास, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर आगामी 23 नवंबर रविवार को नवान्न पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मालूम हो कि धान की नई फसल तैयार होने पर वर्षों की परंपरा के अनुसार बासुकीनाथ प्रक्षेत्र में बाबा बासुकीनाथ से अनुमति लेकर नवान्न मनाने का निर्णय किया जाता है। अग्रहण मास में शुभ तिथि का चयन कर पहले फौजदारी बाबा पर फुलाइस करा कर अनुमति लिया जाता है। इसी परंपरा के अनुसार शुक्रवार को बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में पंडा-पुरोहितों की उपस्थिति में पुजारी मनीष झा के द्वारा नागेश ज्योतिर्लिंग पर चावल कसेली, पान पत्ता एवं बेलपत्र चढ़ाकर, फुलाइस किया गया। फुलायश के रूप में बाबा बासुकीनाथ की अनुमति आगामी 23 नवंबर को प्राप्त हुई...