हाजीपुर, जुलाई 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शुक्रवार को श्रावण मास की सोमवारी मेला के सफल आयोजन हेतु बाबा पातालेश्वर नाथ न्यास परिषद के तत्वावधान में नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में बैठक हुई। अध्यक्षता विधायक अवधेश सिंह ने की। संचालन न्यास के सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा किया। श्री कुशवाहा ने पूर्व की बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाया गया एवं इस वर्ष श्रावणी मेले में होने वाले तैयारी की विस्तृत जानकारी उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी न्यास समिति के सदस्यों एवं सक्रिय सदस्यों के बीच विस्तार पूर्वक रखा गया अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा द्वारा कहा गया कि दो पाली में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद सभापति संगीता गुप्ता प्रशासनिक पदाधिकारी तथा शहर के गणमान्य लोगों को सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत प्रधान प...