मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए आने वालों से रविवार को कांवरिया मार्ग गुलजार रहा। तन जलाने वाली धूप में लंबी दूरी तय कर आने वाले कांवरियों की थकान बाबा नगरी में पहुंचते दूर हो जा रही थी। इन कांवरियों में कोई 25 तो कोई 40 वर्षों से सावन में कांवर उठाने वाले थे। इनका कहना था कि बाबा ने उनकी मुरादें पूरी की, बाबा ही उनके राह की हर मुश्किल को आसान करते हैं। कांटी के अनिल साह ने कहा कि इस बार मेरी 25वीं कांवर यात्रा है। रास्ता कैसे तय हो जाता है, पता ही नहीं चलता। कहा कि बाबा की कृपा से परिवार खुशहाल है, इसलिये जब तक शरीर चलेगा, बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। हाजीपुर के सुरेन्द्र पासवान ने कहा कि 1993 से लगातार कांवर उठा रहा हूं। अब 70 वर्ष की आयु हो गई है, फिर भी बा...