लोहरदगा, दिसम्बर 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। अमन, मोहब्बत और भाईचारे के पैग़ाम को बुलंद करने वाले हज़रत बाबा दुखान शाह का सालाना उर्स मुबारक को ऐतिहासिक और यादगार बनाने की दिशा में लोहरदगा में अंजुमन की अगुवाई में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सदर अब्दुल रऊफ अंसारी ने की। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 14 और 15 जनवरी को होने वाला उर्स इस वर्ष पहले से कहीं अधिक बड़े, भव्य और व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। उर्स के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से उलेमा-ए-किराम, अकीदतमंद और ज़ायरीन बड़ी संख्या में लोहरदगा पहुंचेंगे। उर्स के दौरान मज़हबी कार्यक्रमों के साथ-साथ आकर्षक मेला का आयोजन किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में रौनक और उत्सव का माहौल बनेगा। उर्स की शान बढ़ा...