मधेपुरा, जनवरी 20 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर परिसर का दृश्य सोमवार को कुछ अलग और खास नजर आया। कट, कैमरा और एक्शन के साथ ही सुनाई देते रहा भोले नाथ हो की सुरीली आवाज। भक्ति गीतों पर कलाकार अपने भाव- भंगिमा और अभिनय भक्ति की अलग ही धारा बहाते नजर आए। बाबा के दरबार में बाबा सिंहेश्वर नाथ पर आधारित भक्ति के एल्बम की शूटिंग सोमवार को पूरे दिन होती रही। एल्बम में नवोदित गायक एवं अभिनेता स्नेह आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जबकि अभिनेत्री शीनू रतन अपनी भावपूर्ण अदायगी से भक्ति भाव को और सशक्त रूप देंगी। खास बात यह है कि बाबा सिंहेश्वर नाथ को समर्पित यह पहला भक्ति भजन एल्बम होगा। ऐतिहासिक शिव धाम की महिमा गीत - संगीत के माध्यम से पहली बार देश- दुनिया के श्रद्धालुओं तक पहुंचेगी। एल्बम की शूटिंग सिंहेश्वर स्थान मंदिर क...