कटिहार, सितम्बर 9 -- सालमारी, एक संवाददाता। मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध गोरखनाथ धाम मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने की घोषणा एवं राशि आवंटन होने के बाद विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। सोमवार को पर्यटन विभाग के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य का पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता अर्जुन प्रसाद ने निरीक्षण करते हुए कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने का संवेदक को आदेश दिया और तेज गति से समय सीमा अंदर कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया। इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति के सचिव पिंटू यादव ने कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करने आग्रह करते हुए कहा की बाबा गोरखनाथ धाम आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां बिहार, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, पडोसी देश नेपाल, भूटान से प्रत्येक वर्ष श्रावण पूर्णिमा एवं शिवरात्रि के अवसर पर आ कर जलाभिषेक करते हैं। समय सीमा के अन्दर क...