लोहरदगा, अगस्त 31 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के झिको चट्टी में स्थित गणिनाथ मंदिर प्रांगण में शनिवार को मध्यदेशीय वैश्य समाज के तत्वावधान में 26वें बाबा गणिनाथ पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इसमें भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अद्भुत संगम देखा गया। सुबह की शुरुआत बाबा गणिनाथ की विशेष पूजा-अर्चना और आरती से हुई। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। इसके बाद, भजन-कीर्तन और लोक गीतों का दौर चला। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज और मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...