मधुबनी, अगस्त 24 -- मधुबनी । स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मन्दिर मे संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद की पूजा के दूसरे दिन शनिवार को भीउ़ उमड़ पड़ी। मधुबन बाजार सीतामढ़ी के भगत सुरेंद्र साह अपने दस सदस्यीय टीम के साथ भगतैय किया। जिसे देखने के लिए दूर से लोग पहुंचे थे। बाबा गोविन्द जी महाराज सहित चौदोहो देवांन की पूजा की गई। पूजा कमेटी के सचिव राजू कुमार राज ने बताया कि बाबा गणिनाथ जी ने समाज मे हमेशा प्रेम, सेवा ,त्याग सद्भाव तथा परोपकार का संदेश देते थे। वे हमेशा सभी लोगों को मदिरा व मांस से बचने का संदेश देते थे। बाबा गनीनाथ जी के उपदेशों को मानकर अपने जीवन को व्यक्ति सही दिशा में ले जा सकता है। मौके पर हनुमानप्रेम मंदिर के पुजारी पंकज कुमार झा शास्त्री, अध्यक्ष कैलाश साह , सह सचिव दीपक कुमार दत्ता, कोषापाल राम प्रताप साह, अशोक श्रीवास्तव, व...