गोपालगंज, सितम्बर 7 -- सिधवलिया। एक संवाददाता प्रखंड के शेर पुरुषोत्तम नाथ मंदिर के प्रांगण में रविवार को बाबा गणिनाथ एवं गोविंद भगवान की पूजा अर्चना की गई। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, सीवान जिले के बसंतपुर के पुरोहित राधे छोटू बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई। इस दौरान पुरोहित ने उपस्थित भक्तों को बताया कि गणिनाथ भगवान शिव एवं गोविंद भगवान विष्णु के अवतार हैं। पूजा उत्सव में बाबा गणिनाथ एवं गोविंद भगवान की जयकारे लगाई गई। दूर-दराज से आए अतिथि श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विशुनपुरा के पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार साह ,गणेश साह, भृगुण साह, राजेंद्र साह, पवन कुमार गुप्ता, वीरेंद्र मुखिया, प्रभु साह, प्रभुनाथ गुप्ता, बिनोद साह, रामचंद्र साह, तारकेश्वर गुप्ता, संदीप कुमा...