रिषिकेष, जून 15 -- चारधाम दर्शन से पूर्व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों की भीड़ जुट रही है। धामों के लिए पंजीकरण कराने के बाद यात्री भगवान बदरी-केदार के जयकारों के साथ ऋषिकेश से आस्थापथ पर रवाना हो रहा है। बारिश के बीच भी तीर्थयात्रियों की आस्था देखने लायक है। सुबह से ही वह कतारों में लगकर पंजीकरण काउंटरों पर रजिस्ट्रेशन कराने में जुट जा रहे हैं। रविवार को सुबह चारधाम ट्रांजिट केंद्र में पंजीकरण काउंटरों पर यात्रियों की कतारें लगने शुरू हुईं, जो कि शाम तक जारी रही। करीब नौ हजार यात्रियों ने चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। यहां से उन्होंने भगवान बदरी-केदार के जयकारों के साथ यात्रा का शुभारंभ किया। इससे पूर्व यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की भी की गई। केंद्र में स्थापित हेल्थ स्क्रीनिंग डेस्क पर शारीरिक परीक्षण के बाद या...