फतेहपुर, नवम्बर 15 -- हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के बैरमपुर मजरा कठेरवा गांव में शराब के नशे में बाबा की हत्या करने वाले पौत्र की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। हत्या के बाद से वह घर से फरार है। पिता की मौत पर आरोपी बेटे के खिलाफ रामसिंह ने केस दर्ज कराया है। बता दें कि गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र राम सिंह ने अपने 85 वर्षीय वृद्ध बाबा छत्रपाल सिंह को गुरुवार को शराब के नशे में डंडे से बेरहमी से पीटा था। घायल छत्रपाल की शुक्रवार शाम करीब सात बजे उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना की सूचना डायल 112 को मिली, जिस पर पुलिस टीम गांव पहुंची थी। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...