सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी और बाबा जुझार सिंह जी का शहीदी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान रागी जत्थे ने गुरबाणी का गायन कर संगत को निहाल किया। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने अपना सारा परिवार धर्म और देश की संस्कृति की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया। कहा कि चमकौर की जंग में लाखों की फौज के सामने लड़ते हुए मात्र 17 एवं14 वर्ष की आयु में साहिबजादे शहीद हुए। शहीद होने के लिए अपने साहिबजादों को जंग के मैदान भेजकर गुरु महाराज ने दुनिया के सामने ऐसी मिसाल कायम की जिसका कोई सानी नही है। गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि गुरु महाराज की जंग इंसाफ, न्याय, मौलिक अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए थी। इस दौर...