देवघर, अगस्त 27 -- देवघर। भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि मंगलवार को जिले के शहरी इलाका सहित ग्रामीण इलाकों में सुहागिन महिलाओं द्वारा विधि-विधान से हरतालिका तीज का पर्व मनाया गया। इस दौरान बाबानगरी में सुहागिन महिलाओं ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर सहित शहरी इलाके के शिव मंदिरों में जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पुरोहितों से भगवान शिव और देवी पार्वती की कथा सुनी। इसी क्रम में भादो मेला में मेला ड्यूटी पर देवघर आई सुहागिन पुलिसबलों को भी बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में हरतालिका तीज पर्व पर मंगलवार को पुरोहित से कथा सुनते देखा गया। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा -अर्चना की और रोली, गंगाजल, चंदन, धतूरा, बिल्वपत्र, फूल, फल, मिठाई, ...