देवघर, अक्टूबर 4 -- देवघर/कार्यालय संवाददाता आश्विन मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि के पावन अवसर पर गुरुवार को देवनगरी के सभी देवी मंडपों में स्थापित देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पारंपरिक रूप से कर दिया गया। नगर के पवित्र शिवगंगा तालाब में देवी दुर्गा, भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती और भगवान श्यामकार्तिक की प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया। हजारों नम आंखों के बीच देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अगले वर्ष पुन: आने की कामना के साथ विसर्जित कर दिया गया। विजया दशमी तिथि के अवसर पर कुछ पूजा पंडालों की प्रतिमाओं को भी विसर्जित कर दिया गया। हालांकि अधिकांश पूजा पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन एकादशी तिथि के अवसर पर शुक्रवार को किया गया। शिवगंगा घाट पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर विजया दशमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बारिश के बावजूद शि...