पीलीभीत, अगस्त 26 -- पूरनपुर। चैतन्य क्लब पूरनपुर व सेंट जोसेफ स्कूल के बीच अंडर 12 के टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। चैतन्य क्लब व सेंट जोसेफ क्लब के बीच 20 ओवर के मैच पर चैतन्य क्लब 129 रन 7 विकेट पर ऑल आउट हो गई। सेंट जोसेफ क्लब ने 142 रन बनाकर जीत हासिल की। इसमें समाजसेवी जैगम खान के पुत्र बाबर खान ने 48 रन और दो विकेट लिए। उनको मैन आफ द मैच घोषित किया गया। उनको शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले भी स्कूल की चैंपियनशिप व अन्य खिताब भी जीत चुके हैं। इस मौके पर चैतन्य क्लब के कोच अजय रात्राजी व सेंट जोसेफ क्लब के कोच मनीष मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...