शामली, दिसम्बर 24 -- संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की जांच के उद्देश्य से डॉग स्क्वायड टीम द्वारा बाबरी क्षेत्र में पहुंचकर व्यापक निरीक्षण किया। टीम के साथ मौजूद थाना बाबरी उप निरीक्षक राकेश भड़ाना व देवेंद्र सिंह ने कस्बे के मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्र और व्यस्त इलाकों में रूटीन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाजार के बाहर व दुकानों के बाहर खड़ी कारों, दोपहिया वाहनों सहित अन्य वाहनों की गहन जांच की गई। डॉग स्क्वायड के प्रशिक्षित कुत्तों द्वारा वाहनों के आसपास सूंघकर संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई, जबकि पुलिसकर्मियों ने वाहन मालिकों से आवश्यक पूछताछ भी की। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई, जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी राहुल सिसोदिया ने बताया कि ये सब रूटीन चैकिंग का एक हिस्सा हैं जिससे शांति ...