अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ड 39 काला महल के बाबरी मंडी में अधूरे निर्माण कार्य से लोग परेशान हैं। 26 नवंबर से सड़क व नाली का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ। ठेकेदार ने नाली का निर्माण कर काम बंद कर दिया। लोगों को घरों से निकलने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रीय पार्षद से लोगों ने समस्या समाधान की मांग की तो बजट का रोना रोया। बाबरी मंडी में नगर निगम की ओर से सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है। घरों के आगे नाली तोड़कर बना दी गई, लेकिन घरों के आगे अब स्लैब नहीं पड़ पा रहे हैं। कारण है कि सड़क का निर्माण अधूरा है। सड़क चारों ओर खुदी पड़ी है। लोगों को घर से निकलने के लिए स्लैब डालकर आना जाना पड़ रहा है। घर के बच्चे व बुजुर्गों के लिए आफत खड़ी हो गई है। स्थानीय नागरिकों ने समस्या निराकरण क...