औरैया, दिसम्बर 30 -- अजीतमल। कस्बा बाबरपुर के मोहल्ला नवीन नगर निवासी सत्यवती पत्नी स्व. राम किशोर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उनके बड़े पुत्र शनि ने शराब पीकर घर लौटते समय उन्हें और छोटे पुत्र श्याम सिंह को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। सत्यवती ने कहा कि उनके पुत्र ने नगर पंचायत से लाई गई लकड़ी का बहाना बनाकर मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने तहरीर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...