औरैया, दिसम्बर 27 -- बांग्लादेश में कथित रूप से एक हिंदू युवक दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को हिंदू सुरक्षा सेवा संघ औरैया की ओर से बाबरपुर तिराहे पर बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास महाराज के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। पुतला दहन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जय श्रीराम, सनातन धर्म की जय हो, हिंदू एकता जिंदाबाद और बटोगे तो कटोगे जैसे नारों के साथ अपना आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कठोर कदम उठाने की मांग की। संघ के जिला अध्यक्ष सक्षम पोरवाल उर्फ उमंग ने कहा कि हिंदू समाज में आपसी विभाजन के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं प...