नोएडा, सितम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के जलपुरा गांव निवासी महिला ने पड़ोसी और उसके दो पुत्रों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जलपुरा गांव में रहने वाली शशि की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शशि का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले राजू ने अपने बेटे नितेश और नितिन के साथ मिलकर उससे मारपीट की। आरोपियों ने घर में घुसकर महिला, उसके पति और बच्चों को बुरी तरह पीटा। मारपीट में महिला को चोटें आईं। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...