नोएडा, अगस्त 28 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के गोपालगढ़ गांव में रहने वाली किशोरी के साथ मारपीट की गई। किशोरी के पिता ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कान्हा शर्मा की शिकायत पर आरोपी वेदपाल और उसके बेटे विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि उनकी और वेदपाल की बेटी एक ही इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। कॉलेज में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी बात को लेकर वेदपाल ने अपने बेटे विजय के साथ मिलकर उनकी बेटी के साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...