नई दिल्ली, जनवरी 23 -- बिहार के पश्चिम चंपारण में एक सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई तो छोटी सी पोती गंभीर तौर पर जख्मी हो गई। तीनों एक बाइक से जा रहे थे। मरने वालों की पहचान बद्री मियां, 55 वर्ष, उसके बेटे जावेद मियां, 23 वर्ष के रूप में हुई है। जावेद की 12 साल की बेटी साजिया जख्मी हो गई जिसका इलाज जीएमसीएच बेतिया में कराया जा रहा है। जावेद की पत्नी प्रेग्नेंट है। एक बच्चा दुनिया देखने से पहले ही अनाथ हो गया। घटना बगहा शहर के आनंद नगर सीताराम आश्रम के समीप हुई जहां ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक लौरिया के गनौली निवासी बद्री मियां शुक्रवार को अपनी शादी शुदा बेटी से मिलने हरनाटांड के मिश्रली गांव जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे सीताराम आश्रम के पास ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया। हादसे में पिता और पु...