जौनपुर, दिसम्बर 29 -- बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बजहां स्थित बाबू उदरेज शिक्षण संस्थान महाविद्यालय में रविवार को बापू बाजार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक विश्व दीप सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि बापू बाजार का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को कम दाम में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना है। बापू बाजार में दो से दस रुपये तक के नाममात्र मूल्य पर लोगों को ब्रांडेड कपड़े उपलब्ध कराए गए। पांच वर्षों से जारी यह कार्यक्रम कॉलेज के छात्रों की ओर से संचालित किया जाता है। हर साल सर्दी के मौसम में छात्र-छात्राएं समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर घर-घर से पुराने लेकिन उपयोगी कपड़े एकत्र करते हैं और उन्हें बापू बाजार में बिक्री के लिए प्रस्तुत करते हैं। खास बात यह कि कपड़े मुफ्त में न देकर प्रतीकात्मक मूल्य लिया जाता है...