मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर हाईस्कूल के समीप बापू की प्रतिमा पर भाजपा की टोपी और झंडा लगाने के खिलाफ विधायक मुन्ना यादव के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ता रविवार को सड़क पर उतरे। बापू की प्रतिमा के समीप कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वे लोग दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने गंगाजल से बापू की प्रतिमा को स्नान कराया। उन्होंने कहा कि यह अपमान सहन नहीं होगा। कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मामले को लेकर थानेदार रामएकबाल प्रसाद के बयान पर सनहा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार की रात ही टोपी और झंडा जब्त कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है। इधर, बीजेपी नेता अजय कुमार ने आरजेडी का साजिश बताया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मीनापुर हाई...