गिरडीह, सितम्बर 12 -- जमुआ। बापू आगमन शताब्दी समारोह के निमंत्रण को राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वीकार किया। बापू आगमन शताब्दी समारोह के संयोजक बिजय चौरसिया के नेतृत्व में एक संयोजक मंडली ने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से भेंट कर उन्हें बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया। संयोजक मंडली में संयोजक बिजय चौरसिया के अलावा जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र गुप्ता और कांग्रेस के युवा नेता सुभाष यादव शामिल थे। इस क्रम में संयोजक मंडली ने माननीय राज्यपाल से स्वाधीनता आंदोलन के काल में आज से 100 वर्ष पूर्व 06 अक्टूबर 1925 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खरगडीहा, परगोडीह और पचंबा में उनके द्वारा की गई संगोष्ठी, सभा इत्यादि की चर्चा की। बापू की सभा में स्थानीय महिलाओं द्वारा अपने तन म...