बिजनौर, दिसम्बर 28 -- अमरोहा व चांदपुर गजरौला से नूरपुर को जोड़ने वाली रोड पर बान नदी के पुल के दोनों ओर दो किमी तक जाम लग गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार शाम सात बजे के बाद से बान नदी से नूरपूर नगर सीमा तक तथा अमरोहा व चांदपुर गजरौला रोड पर गोरक्षधाम पुलिस चौकी तक रात सात बजे से साढ़े नौ बजे तक बार बार जाम लगता रहा। नूरपुर में छाजूपुरा चौराहे से गोरक्षधाम चौकी के आगे तक जाम लगा रहा। इस रोड पर चलने वाले दैनिक यात्री गन्नासमिती उपसभापति दीपक कुमार, अनुराज सिंह व मनोज कुमार आदि का कहना है प्रतिदिन इस पुल के दोनों ओर लंब जाम लगता है। गोरक्षधाम पुलिस चौकी कर्मी भी चौकी तक वाहनों की लंबी कतार पहुंचने पर ही जाम खुलवाने पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...