जमशेदपुर, जून 17 -- जमशेदपुर। हल्दीपोखर में टाटानगर-बदामपहाड़ मेमू ट्रेन से गिरकर मंगलवार सुबह बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी बाइक मैकेनिक बसंत विश्वकर्मा (52) की मौत हो गई जबकि, उसका साथी संजय शर्मा जख्मी हो गया। बताया जाता है कि, चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में दोनों गिरे थे। इससे जहां एक की मौत व दूसरा जख्मी होकर अस्पताल में पड़ा है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर यूडी के तहत केस दर्ज की है। वहीं, सूचना पाकर टाटानगर आरपीएफ के जवान भी मौके पर जाकर रेलकर्मियों और यात्रियों से घटना की जारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...