जौनपुर, दिसम्बर 21 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर एक सराहनीय पहल की गई है। युवतियों और महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के बाहर विशेष सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इस मशीन से नैपकिन प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का सिक्का या शुल्क नहीं देना होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क है और इसका उद्देश्य यात्रा के दौरान मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता और सुविधा सुनिश्चित करना है। बादशाहपुर रेलवे स्टेशन मास्टर मंजीत कुमार सरोज ने बताया कि भविष्य में महिला यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य व्यवस्थाएं भी बढ़ाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...