अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़। पाकिस्तान में फंसे बादल के पिता कृपाल सिंह ने शुक्रवार को डीएम संजीव रंजन से मुलाकात की। बादल को पाकिस्तान के से भारत वापस लाने की गुहार लगाई। इससे पहले पांच जनवरी को भी बादल के पिता ने कलक्ट्रेट में मदद को गुहार लगाई थी। उस दौरान डीएम से मुलाकात नहीं हो पाई थी। बादल के पिता ने बताया कि वह आस लगाए हुए बैठे हैं कि भारत सरकार कोई पहल करे ताकि बेटा पाकिस्तान से वापस आ सके। बादल एक युवती के प्रेम में पाकिस्तान पहुंच गया था। अदालत के फैसले के बाद वह लाहौर की जेल में है। फफाला में हरियाणा की क्राइम ब्रांच के आने से हड़कंप अलीगढ़। फफाला मार्केट में शुक्रवार की सुबह हरियाणा से क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। थोक दवा बाजार फफाला में टीम आई तो अधिकांश दुकानें बंद थीं। टीम अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर आई थी। कैमिस्ट एसोसिएशन ...