चतरा, जुलाई 16 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। मानसून का साथ मिल रहा है। बादल लगातार बसर रहे हैं। रुक-रुक कर सिमरिया में हर दिन किसी न किसी इलाके में बारिश हो रही है। इसी के साथ धनरोपनी की रफ्तार भी गति पकड़ ली है। कृषि विभाग की मानें तो अबतक लक्ष्य के विरुद्ध सिमरिया में बीस फीसद रोपनी हुई है। बारिश का शोर यूं ही जारी रहा तो एक सप्ताह में रोपनी की गति और तेज हो जाएगी। खेतों में पानी आने के कारण बीज बोने में अन्नदाताओं को काफी सहूलियत हो रही है। उम्मीद है कि अगले दस दिनों में सौ फीसद बिचड़ा का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। सिमरिया के तुम्बापतरा गांव के किसान उदय सिंह, एदला के पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह तथा अन्य कहते हैं कि उनके गांव में एक सप्ताह पहले ही धनरोपनी की शुरुआत हो चुकी है। अबतक 10 बीघा से अधिक खेतों में रोपनी हो भी चुकी है। मकई, उड़द और अरहर खेतों स...